logo
aima profilepic
Santosh kumar bind
जिला संवाददाता संतोष साहनी

अनपरा में महिला की कुल्हाड़ी से निर्मल हत्या



एंकर। थाना अनपरा क्षेत्र अंतर्गत में एक निर्मल हत्या की वारदात सामने आई है। जहां थाना क्षेत्र के बैरपन में संगीता यादव 30 वर्षी की उसके ही पांटीदार द्वारा आरोपी करोड़पति यादव ने कुल्हाड़ी से गले पर कई बार वार कर हत्या की घटना को अंजाम दे डाला। इतना ही नहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद ही उसी कुल्हाड़ी से अपनी ही जान लेने का प्रयास किया। हत्या की वारदात सामने आने के बाद तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या के बाद जहां पूरा गांव में कोहराम मच गया वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि आरोपी को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन रोकते-रोकते आरोपी ने कुल्हाड़ी चला दिया। घटना से पहले किसी भी तरह का कोई भी विवाद नहीं था। परिजनों ने बताया कि आरोपी करोडपति दारु पीने के का आदि था लेकिन वारदात के समय आरोपी ने शराब नहीं पिया था पहले का भी किसी तरह का आरोपी और मृतका का कोई विवाद सामने नहीं आया था। आरोपी बाहर काम करने गया था तभी से उसका दिमाग खराब चल रहा था निर्मम हत्या की वारदात पर एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि अनपरा थाना क्षेत्र के बैरपान में 30 वर्षीय संगीता यादव की उसके ही पांटीदार करोड़पति यादव द्वारा ही कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गई हत्या के करण का भी पता नहीं चला है हत्या क्यों की गई पता लगाया जा रहा है पुलिस मौके पर है आगे की कार्रवाई की जा रही है वहीं आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है आरोपी ने खुद को भी मारने की कोशिश की है उसने कुल्हाड़ी से स्वयं को भी घायल किया है।