logo

एपीएल-3 : वार्ष्णेय सुपरकिंग ने जीता दूसरा मैच

अलीगढ़।: हिंदी हमारी मातृभाषा है और सभी को हिन्दी का अधिकतम प्रयोग करने की कोशिश करनी चाहिए। इसी को ध्यान में रखकर इनरव्हील मंडल 311 के नेतृत्व में इनरव्हील क्लब अलीगढ़ पहल की ओर से एक अनूपगढ़ का आयोजन किया गया।


जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर से आई प्रसिद्ध लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ व नवीन मोहिनी निगम मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। दोनों सभी का स्वागत किया। मंडलीय इएसओ संध्या गुप्ता, मंडलीय सचिव का ही उद्बोधन अनुकरणीय था। साथ अध्यक्ष डॉ. दिव्या लहरी ने हिन्दी प्रयोग नीलू सिंह, मंडलीय कोषाध्यक्ष सुरूचि ही हिन्दी दिवस पर अपने विचार भी करने का आग्रह किया एवं मंडलीय सक्सैना, मंडलीय आईएसओ मनीषा प्रस्तुत किए। पूनम वाष्र्ष्णेय अध्यक्ष कार्यकारिणी समिति की मंडलीय वाजपेई, मंडलीय सम्पादिका ज्योति इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ पहल ने उपाध्यक्ष रेनू अग्रवाल, मंडलीय मित्तल का सानिध्य भी प्राप्त हुआ।

0
21132 views
  
1 shares