logo

महागामा के गाढी पंचायत में संत लक्ष्मण सरण जी महाराज भागवत कथा का आयोजन क्या हुआ

वहां के सभी ग्राम वासी मौजूद थे महाराज जी का अच्छे तरीके से सभी धर्म के लोग भागवत कथा सुन रहे थे जिन्हें महाराज जी ने लोकसभा इलेक्शन को लेकर सभी को वोट देने के लिए प्रेरित किया एवं महाराज जी का कहना है की सबसे पहले आप एजुकेशन हासिल धर्म को समझ पाएंगे धर्म को समझने के लिए धर्म की किताब पढ़ते होंगे मुझे यहां हिंदू मुस्लिम जनता देखने को मिला मेरा भी दिल भर आया यही तो है मेरा देश का संस्कार है इस तरह भागवत कथा हर पंचायत में होना चाहिए । जिससे हमारे देश की उन्नति हो सके महाराज जी ने कहा की हम सब एक ही मां की संतान हैं हम सब इस दुनिया में इंसान बन कर रहने का काम कीजए

11
2436 views