logo

मंत्री बन्ना गुप्ता ने INDIA गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सुश्री यशस्वनी सहाय के समर्थन में आयोजित जनसभा

मंत्री बन्ना गुप्ता ने INDIA गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सुश्री यशस्वनी सहाय के समर्थन में आयोजित जनसभा

ईचागढ़ (झारखंड)। "पिछले 10 वर्षो में मोदी जी की वारंटी ही नहीं टिकी तो गारंटी तो दूर की बात हैं, इंडिया गठबंधन और कांग्रेस ने हर वर्ग और समुदाय के लिए न्याय और अधिकार देने का संकल्प लिया हैं, आगामी 25 मई को रांची लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर देश के अहंकारी और निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना हैं"

माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी आज रांची लोकसभा अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तिरुलडीह कुकडू हाट बाजार मैदान में INDIA गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सुश्री यशस्वनी सहाय जी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

14
2860 views