logo

CG : पत्रकार हत्याकांड मामले में पत्नी ने ही रची थी हत्या की साजिश , अवैध संबंधो की खातिर प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट.....

एक दिन पहले मनेंद्रगढ़ में पत्रकार की बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी |जिस मामले में पुलिस ने अहम खुलासा किया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को ढूंढ निकाला. जानकारी के मुताबिक, पत्रकार का रक्तरंजित शव चनवारीडांडा स्थित मौहारीपारा और मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय के पास मिला। कथित तौर पर पत्रकार की हत्या पत्रकार की पत्नी और उसके प्रेमी ने की थी। मिडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, मृत युवक रईस अहमद अपनी पत्नी सफीना खातून और तीन साल की बेटी के साथ पास में ही किराए के मकान में रहता था. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शुरुआती जांच में पुलिस को शक हुआ कि रईस की हत्या घर में या उसके आसपास ही की गई है| इसके बाद पुलिस ने परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की। सुबह करीब 5 बजे रईस अहमद के मोबाइल फोन पर दो-तीन बार कॉल आईं| युवक सुबह पांच बजे मोटरसाइकिल से उसके घर पहुंचा और डेढ़ घंटे बाद सुबह करीब साढ़े छह बजे घर से निकल गया। बताया गया कि रात एक बजे तक रईस अहमद अन्य पत्रकारों के साथ थे। देर रात वह घर लौटा और सुबह हत्या की जानकारी मिली| सफीना ने बताया कि उसका प्रेमी आरजू खान और उसकी सहेली खुशी खान 15 मई की रात करीब 2 बजे घर आये. उसने सफीना को आवाज दी, प्रेमी के घर आने पर सफीना ने दरवाजा खोला. दोनों घर में घुस गए और घर में सो रहे पत्रकार रईस पर हमला कर दिया। आरोपी ने उस पर न सिर्फ धारदार हथियार से हमला किया, बल्कि गमछे से उसका गला भी घोंट दिया| इसके बाद शव को पास के चनवारीडांड के मौहारीपारा परिसर में फेंक दिया गया और वे भाग गए। पुलिस ने सफीना खान को गिरफ्तार कर लिया है|
दोनों मुख्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम झारखंड भेजी गई थी. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही है और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा|

4
1926 views