logo

सड़क नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ गालूडीह के धोडांगा सबरों ने किया सड़क जाम ।

गालूडीह । गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बागालगोड़ा गांव के पास शुक्रवार को धोडांगा सबर बस्ती ने सड़क की मांग को लेकर गालूडीह-नरसिंगपुर मुख्य सड़क पर बैठकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया । चिलचिलाती भीषण गर्मी के बावजूद, सबर बस्ती के ग्रामीण अपनी बात पर डटे रहे । इस दौरान सभी प्रकार की आवाजाही को रोक दिया गया । बस्ती के ग्राम प्रधान बड़ासुकरा सबर ने बताया कि कई बार इस सड़क के लिए शिकायत की गयी लेकिन हमारी फरियाद नहीं सुनी जा रही है । बस्ती में आने-जाने के लिए ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । शिकायत के बावजूद भी हमारी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है । आखिर हम जानना चाहते हैं कि क्या हमारा सबर बस्ती मानचित्र से बाहर है, आखिर क्यों इस बस्ती में सड़क नहीं बन रही । धोडांगा सबर बस्ती में 17 परिवार में 65 मतदाता है. जब तक वार्ता के लिए कोई अधिकारी नहीं आते हैं तब तक सड़क अवरुद्ध रहेगा. ग्रामीण रोड नही तो वोट नहीं के साथ लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे ।

बस्ती में आज तक नहीं पहुंच पायी सड़क, यहां बीमार होने पर मरीज को चारपाई से ले जाते हैं ग्रामीण ।

आजादी के 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी धोडांगा सबर बस्ती तक जाने के लिए कोई भी सड़क नहीं बनी है. सड़क न होने से ग्रामीणों को लंबे समय से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क बदहाली के कारण स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत होती है. गांव में चार पहिया वाहन आने जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी बस्ती तक नहीं पहुंच सकती । आपातकालीन स्थिति के दौरान मरीजों को चारपाई पर लादकर गांव के बाहर मुख्य मार्ग तक लाना पड़ता है. सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण अब तक कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है. ग्रामीणों ने इससे पहले भी कई बार प्रदर्शन किया, लेकिन अब तक किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया ।

7
1475 views