logo

महराजगंज-इन्हौना मार्ग को लेकर बाबा अनशनकारी ने की प्रेस वार्ता

महराजगंज रायबरेली। गुरुवार को महराजगंज-इन्हौना मार्ग को लेकर बाबा अनशनकारी ने की प्रेस वार्ता। सड़क का निर्माण कार्य अब तक शुरू ना होने पर अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा जर्जर सड़क पर निर्माण कार्य नहीं शुरू कराया गया जबकि इस सड़क को जाने वाली अमेठी जिला स्थित इन्हौना से तिवारीपुर 10 किमी सड़क निर्माण कार्य तेजी से चालू हैं। अनशनकारी बाबा रामकेवल ने बताया की महराजगंज से इन्हौना मार्ग सड़क निर्माण कों पिछले तीन वर्षों से कागजों पर केवल डीपीआर ही बनाए जा रहे है। अनशनकारी बाबा ने कहा इस सड़क को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया उसके बाद भी सड़क की हालत खस्ता है।

45
2098 views