logo

श्रीआई माताजी का पूजन-अर्चन कर किया सिर्वी टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

श्रीआई माताजी का पूजन-अर्चन कर किया टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

मनावर। सिर्वी समाज युवा संगठन के तत्वाधान में मनावर, कुक्षी, गंधवानी व सरदारपुर के मार्गदर्शन में टेनिस बाल क्रिकेट
टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार को श्रीआई माताजी का पूजन-अर्चन कर किया गया। प्रथम दिन धार रोड स्थित दादावाड़ी के पास खेल मैदान में छः टीम द्वारा मेच खेला गया, जिसमें रिंगनोद, गंधवानी व बोरूद की टीम विजेता रही।
         टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में चार तहसील के सिर्वी समाज के युवा खिलाड़ियों ने शुभारंभ अवसर पर भाग लिया। मुख्य अतिथि अभा सिर्वी महासभा केंद्रीय संरक्षक कैलाश मुकाती मनावर के साथ ही जिला अध्यक्ष राधेश्याम मुकाती जाजमखेड़ी, तहसील अध्यक्ष संदीप सेप्टा सिंघाना, युवा परिषद तहसील अध्यक्ष हरीश लछेटा बोरूद,पंच गोविंद मुकाती, नाथूजी सेप्टा व जितेंद्र मुकाती मनावर सहित युवा टीम व समाजजनों के साथ श्रीआई माताजी का पूजन-अर्चन कर टूर्नामेंट का शाम 7 बजे शुभारंभ किया। प्रथम दिन रिंगनोद, गंधवानी व बोरूद की टीम के साथ अन्य तहसील के सिर्वी समाज के युवा टीम द्वारा क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें तीन ग्राम की टीम विजेता रही। इस अवसर पर युवा संगठन टीम द्वारा मुख्य अतिथि के साथ ही उपस्थित समाजजन का गमछा से स्वागत किया। उक्त जानकारी टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट सदस्य लखन हाम्मड़ ने दी।

53
3096 views