logo

भरखे की आड़ मे महिलाओं द्वारा फर्जी मतदान। दौलतराम पाटीदार न्यूज़ जिला रतलाम।


बड़ी खबरः मतदान के बीच मुस्लिम पीठासीन अधिकारी को बदला, लगे थे ये आरोप दौलतराम पाटीदार नारद न्यूज जिला रतलाम

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के अंतिम और चौथे चरण का मतदान जारी दरमियान देवास लोकसभा से बड़ी खबर सामने आई । बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान की शिकायत के बाद प्रशासन ने अम्ब्रोजीया स्कूल बूथ क्रमांक 263 के मुस्लिम पीठासीन अधिकारी को बदल दिया । उनके स्थान पर दूसरे अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई ।

बता दें कि अधिकांश बूथों पर विवाद का मामला सामने आया । बुर्के की आड़ में मतदाता मतदान करने पहुंच थे। बिना चेहरा और आईडी देखे वोट डलवा रहे थे। बताया जाता है कि केंद्र में मौजूद मुस्लिम कर्मचारी की आड़ में यह काम हो रहा था। पोलिंग बूथों पर कांग्रेस चिन्ह लगी हुई पानी के जार को लेकर भी विरोध दर्ज हुआ है। पीठासीन अधिकारीयों के खिलाफ शिकायत की दर्ज करवाई गई है। भाजपा जिला महामंत्री पंकज वर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत और विरोध को देखते हुए मुस्लिम पीठासीन अधिकारी को बदल दिया गया ।

14
1102 views