logo

बीओआई बैंक कॉरेस्पोंडेंस की बैठक संपन्न, सोशल सिक्योरिटी सहित विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा

रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा

देश में लगभग 55 करोड़ खुल चुके है जन धन एकाउंट्स, बैंकिंग ऑपरेशन में बीसी की है महत्वपूर्ण भूमिका : जेडएम

बरही । बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय सभागार हजारीबाग में क्षेत्रीय मैनेजर नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हजारीबाग जिला के सभी कॉरपोरेट बीसी व उनके जिला कॉर्डिनेटर के साथ एक महत्पूर्ण बैठक हुई. जिसका संचालन एफआई मैनेजर मनीष कुमार सिंह ने किया. बैठक में मुख्य रूप से ईजेडएम लक्ष्मी नारायण डागरा, सीनियर मैनेजर मधु मिश्रा व पंकज शर्मा, यूटीएल के कॉरपोरेट बीसी सुजीत कुमार, अविरल के कॉरपोरेट बीसी आलोक कुमार आदि अन्य कॉरपोरेट बीसी मौजूद थे. अपने संबोधन में जेडएम ने सभी बीसी को बैंक का रीढ़ बताते हुए बैंक के सभी कार्य को प्राथमिकता से करने की बात कही. उन्होंने सोशल सिक्योरिटी, जन धन खाता, लोन रिकवरी सहित बैंक के सभी कार्यों में बीसी को बढ़ चढ़कर कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज बीसी की मदद से पूरे देश में 55 करोड़ जनधन खाता खोले जा चुके है. जिसमे जमा राशि करीब सामान्य खाता के बराबर हो चुका है. जो बैंको के लिए एक बड़ी पूंजी है. उन्होंने सभी बीसी को अर्थोपार्जन बढ़ाने की बात कहते हुए अक्टूबर माह से प्रतिमाह न्यूनतम बीस हजार रुपए आय करने का लक्ष्य भी दिया. अंत में सभी बीसी से समस्याओं को भीं जाना. पासबुक शॉर्टेज को अतिशीघ्र दूर करने की बात कही. उपस्थित बीसी ने उन्हे एक अप्रेल से ट्रांजेक्शन पर कटने वाले सर्विस चार्ज को हटाने, मेनू में ट्रांजेक्शन रिपोर्ट की विवरणी उपलब्ध करवाने जैसे समस्याओं पर का ध्यान आकर्षित करवाया. जिस पर उन्होंने सकारात्मक पहल की बात कही. वरिष्ठ प्रबंधक मधु मिश्रा ने कृषि ऋण से संबंधित जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में कई केसीसी ऋण धारक सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाए गए राशि की भी निकासी नहीं कर रहे है. ऐसे केसीसी ऋणधारकों को लेन देन प्रारंभ करने हेतु प्रेरित करने की बात कही. एफआई मैनेजर सभी बीसी को अधिकाधिक अर्थोपार्जन के लिए लोन रिकवरी पर विशेष ध्यान देने की बात कही. बैठक के अंत में बेहतर कार्य करनेवाले बीसी को उपहार देकर प्रोत्साहित भी किया गया. बैठक में बरही, चरही, चौपारण, इचाक, चलकुसा, बड़कागांव आदि प्रखंड से यूटीएल, अविरल, रॉयलेट आदि कंपनी के सैकड़ों कॉरपोरेट बीसी शामिल थे.

125
20943 views