logo

रक्तदान से हुई लोक अदालत की शुरुआत:4.97 करोड़ के अवॉर्ड हुए पारित; शिविर में 41 यूनिट रक्तदान हुआ

शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में किया गया। इस दौरान 904 मामलों का आपसी समझौते से निराकरण किया गया। इस बार लोक अदालत की शुरुआत रक्तदान से की गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित कई जजों और अदालत के अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा रक्तदान किया गया। इस दौरान 41 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ।



0
804 views