logo

गायत्री परिवार ट्रस्ट ने सहयोगकर्ताओं का किया सम्मान



छबड़ा, 10 मई। गायत्री परिवार द्वारा शुक्रवार को मंदिर विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

गायत्री परिवार के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी मानसिंह धनोरिया ने बताया कि मंदिर परिसर में साधना कक्ष एवं संत निवास निर्माण के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए रिटायर तहसीलदार ओमप्रकाश द्वारा व वरिष्ठ अध्यक्ष ब्रजमोहन मीणा डिमरपुरा वाले द्वारा गायत्री मंदिर विकास हेतु एक लाख पचास हजार रुपए भेंट किए। गायत्री परिवार ने भामाशाह ओमप्रकाश एवं

सभी भामाशाहों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान छीतरलाल गुर्जर, गंगाधर मौर्य रिटायर कानूनगो, निरंजन शर्मा, प्रीतम सिंह मेहता, रामचरण प्रजापत, प्रकाश चंद

गुर्जर अध्यापक, राधाकृष्ण धनोरिया पूर्व सरपंच, हरिओम सेन, तेजकरण गालव, रघुवीर सिंह रावल अध्यापक, गणपत सिंह मीणा, हरिराम मीणा, श्रीराम परिविराजक आदि उपस्थित रहे।

23
6325 views