logo

ब्लॉक संसाधन केंद्र कोराँव से निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली....


प्रयागराज। आगामी लोक सभा चुनाव स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी कोराँव रिजवान अहमद खान द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन बी आर सी परिसर से क्षेत्रीय बजार व निकट वर्ती ग्राम सभा मे किया गया। रैली को नायब तहसील दार रण विजय सिंह व एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मे परिषदीय बच्चों के साथ कस्तूरबा विद्यालय ने भी प्रतिभाग किया। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारों के साथ रैली ग्रमीण जनो के बीच निकाली गयी। रैली के साथ जनपद की बेसिक स्काउट गाइड नुक्कड़ नाटक टीम जगह जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता का सन्देश दे रही थी।परिषदीय स्काउट गाइड बच्चे व अध्यापक स्लोगन युक्त तख्तीयाँ बैनर पम्पलेट बैंड कलर पार्टी के साथ मार्च करते हुए चल रहे थे। रैली के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी रिजवान खान ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई तथा आगामी 25 मई को होने वाले मतदान मे अधिक से अधिक लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर ब्लॉक स्काउट मास्टर नरेन्द्र सिंह,ए आर पी अवधेश मिश्रा, समीर मिश्रा, रमाकांत सिंह सहित जिला गाइड कैप्टन प्रवीण सिंह, संगठन आयुक्त गायत्री यादव, नुक्कड़ नाटक टीम लीडर श्रद्धा श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह, शिवाकांत तिवारी, गणेश शंकर तिवारी, भोला नाथ शुक्ला, वीरेंद्र सिंह, गाइड कैप्टन अर्चना, शैलेन्द्र सिंह, जीवेश सिंह, विनोद सिंह, उमेश चंद्र मौर्य, गिरीश चंद्र कुशवाहा, भोला नाथ पाण्डेय, प्रदीप विश्वकर्मा, प्रेम नरायण, उमेश द्विवेदी तथा नुक्कड़ नाटक टीम सदस्यों ने प्रतिभाग किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, डी सी राजीव त्रिपाठी, जिला स्काउट मास्टर फ़िरोज़ आलम खान तथा आई टी कोऑर्डिनेटर अनुरागिनी सिंह ने सभी शिक्षकों को अपनी अपनी सेवित ग्राम सभा मे लगातार मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से 25 मई को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करने का सन्देश दिया।

17
1759 views