logo

झाडोल विधायक मंत्री खराड़ी को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

उदयपुर/कैबिनेट मंत्री झाडोल विधायक बाबूलाल खराड़ी को धमकी देने वाले युवक को पुलिस टीम गिरफ्तार कर लिया है आरोपी युवक बंजारिया खेरवाड़ा निवासी को पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में साइबर सैल की मदद से गिरफ्तार किया है,युवक ने स्वयं बताया की अन्य पार्टियों की विचार धारा से प्रभावित होकर धमकी देना बताया, गिरफ्तार आरोपी जितेन्द्र कुमार अहारी कैटरीन का कामकाज करता हैं और विज्ञान संकाय का कॉलेज छात्र बताया जा रहा है, धमकी मिलने के बाद कार्यकर्तो में भारी रोष व्याप्त था जिले में जगह जगह ज्ञापन देकर धमकी देने वाले यूवक को गिरफतार करने की मांग उठी थीं और कोटड़ा बाजार को बंद रखा था,पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है,।।

469
17643 views