logo

किड्स विला इंग्लिश स्कूल उमरहा वाराणसी में आयोजित हुई एक दिवसीय आर्म रैसलिंग जिला चैंपियनशिप


वाराणसी किड्स विला इंग्लिश स्कूल बराईं उमरहां प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न किलो ग्राम भार वर्गों में लगभग 80 बच्चों ने प्रतिभाग किया | प्रतियोगिता में 40 किलोग्राम भार वर्ग में एच एस अकैडमी चोलापुर के छात्र यश यादव ने गोल्ड मेडल और ₹500 की प्राईज़ मनी तथा सुभाष चंद्र अकैडमी के सिद्धार्थ जैसल ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया |
वही कुछ अन्य परिणाम इस प्रकार है जैसे 50 किलोग्राम वर्ग में हरमन माइनर स्कूल के छात्र प्रतीक चौबे ने गोल्ड मेडल साथ ₹500 प्राईज़ मनी और सुमित यादव ने सिल्वर मेडल हासिल किया |
55 किलोग्राम के वर्ग में पुनः हरमन माइनर स्कूल से और प्रतीक चौबे और एच एस अकैडमी के आर्यन यादव सिल्वर मेडल, 60 किलोग्राम में हरमन माइनर स्कूल से शुभम यादव गोल्ड मेडल विवेक पांडे सिल्वर मेडल, 65 किलोग्राम भार में हरमन माइनर स्कूल से दीपराज सोनकर गोल्ड मेडल हर्ष सिंह सिल्वर मेडल, 70 किलोग्राम भार में एल एच के स्कूल से तेजस्वी चौबे गोल्ड मेडल और हरमन माइनर स्कूल के ऋषि यादव को सिल्वर मेडल, 70 किलोग्राम भार में एच एस अकैडमी चोलापुर के अभिनव यादव को गोल्ड और हरमन माइनर स्कूल के ऋषि यादव को सिल्वर मेडल, 80 किलो वर्ग में आर्यन सिंह संत अतुला नंद स्कूल ने गोल्ड मेडल और गोविंद सिंह सुभाष चंद्र कॉलेज ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया |
और इसी प्रतियोगिता में बाएं हाथ से प्रतियोगिता में अन्य खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया जिसमें अंशुमान यादव, बृजमोहन पांडे, विवेक पांडे, आर्यन सिंह, आदित्य पांडे, शुभम चौरसिया, आदि खिलाड़ियों ने उच्च स्तरीय प्रदर्शन किया |
प्रतियोगिता का आयोजन तेथरीपन ओवरसीज स्पोर्ट्स उन्नाव के द्वारा किया गया प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में राव आई ए एस अकादमी वाराणसी और प्रयागराज के निदेशक श्री अजीत प्रकाश श्रीवास्तव जी का विद्यालय के निदेशक श्री हिमाद्री उपाध्याय जी और प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहा उपाध्याय जी ने स्वागत किया | मुख्य अतिथि श्री अजीत प्रकाश श्रीवास्तव जी ने सभी किलोग्राम वर्गों के प्रत्येक विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल , सर्टिफिकेट और प्राइज़ मनी देकर सम्मानित किया |
प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य भूमिका के रूप में आयोजक सचिव श्री नीरज सिसोदिया जी एवं श्रीमती शशिबाला जी, श्री करुणाकर राय जी, श्री कुंवर गुलाम मुस्तफा जी, श्री आशुतोष तिवारी जी, श्री आशीष जी, श्री शैलेश राय, श्री संतोष जी, श्री निखिल जी, श्री अयूब जी, श्री सुमित श्रीवास्तव जी, श्री नवनीत राय जी, और मिस ज्योति जी अपनी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से मौजूद रहे | प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि श्री अजीत प्रकाश श्रीवास्तव जी ने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया और मोटिवेशन संदेश दिया |

10
412 views