logo

पटना*होटल में आग,, जान और माल खाक

पटना जंक्शन के समीप होटल में आग लगने की हृदयविदारक घटना हुई,,, जिसमें 3 महिलाओं समेत 6 लोगों की मृत्यु हो गई एवं 20 लोग घायल हो गए।
आग इतनी बेकाबू थी की दर्जनों दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू किया,,, आग से कई सिलेंडर भी धमाके के साथ फटे,,,पूरे इलाके को प्रशासन ने सील कर दिया और घायल लोगो को रेस्क्यू किया,, बताया जा रहा की की आगजनी की ये सबसे बड़ी घटना है जिसमे जान और माल का भारी नुकसान हुआ है।

3
2125 views