logo

हापुड़ गरीबों जनता के निवाले पर मंडरा रहे संकट के बादल

हापुड़ ।
बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नली हुसैनपुर में एक ऐसा वाक्य देखने को मिला जहां भाजपा की योगी सरकार एक तरफ बड़े-बड़े वादे करती नजर आ रही है
वहीं राशन डीलर गरीब जनता को राशन देने में कंजूसी कर रहे हैं।
राशन डीलर रीसू उर्फ विनीत व बुली पंडित कर रहे हैं अपनी मनमानी एक-एक महीने का राशन खाने के बाद डकार तक नहीं लेते
आखिर गरीब जनता के साथ प्रशासन साथ क्यों खड़ा नहीं होता
डिजिटल कांटे आने के बावजूद भी राशन डीलर 1 से 2 किलो कम खतौली करके राशन वितरण कर रहे हैं। प्रशासन है
खामोश क्यो
जनता ने इसकी शिकायत मीडिया द्वारा की तो राशन डीलरो का कहना है
कि हमारी पहुंच ऊपर तक है तुम हमारी शिकायत करके हमारी पूछ उखड़वा लेना गरीब जनता को राशन डीलर दिखा रहे हैं अपनी दबंगई
जनता की भाजपा योगी सरकार से अपील है गरीब जनता को जितना राशन मिलता है उतना राशन दिया जाए

3
2118 views