logo

आरा को मिला पहला रिवर स्टेशन

भोजपुर जिला के लिए एक नई उपलब्धि सामने आई है,, प्रयागराज से हल्दिया रीवर रूट में आरा भी नए स्टेशन के रूप में जुड़ा है, बड़हरा प्रखंड के महुली घाट पर इसका इसका विस्तार हो चुका है, केंद्रीय जलमार्ग और पटना जलमार्ग के अधीन इसे प्रशस्त किया गया है, इससे सड़क और रेल मार्ग के अलावा जल मार्ग भी आम जन के लिए एक नया अनुभव देगा,इससे व्यवसाई वर्ग को काफी लाभ और सस्ता विकल्प मिल सकता है,इसके अतिरिक्त दो और रीवर स्टेशन का भी प्रस्ताव विचार में है,,

8
882 views