logo

धनपतगंज में पूर्व विधायक सोनू सिंह व मोनू सिह का जलवा कायम, राजनीतिक विरोधी हुए पस्त

*मायंग गांव के रामदेव प्रधान की गयी कुर्सी*

सुल्तानपुर- धनपतगंज ब्लॉक के मायंग गांव के प्रधान रामदेव निषाद के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव पर 22 नवंबर को मतदान हुआ था। हाईकोर्ट की रोक के चलते उस समय मतगणना नहीं हो पाई थी। आज मतगणना हुयी जिसमें रामदेव प्रधान को 1575 वोट के मुकाबले 188 वोट ही प्राप्त हुए जिसमें 7 वोट इनवेलिड रहे चुनाव परिणाम आते ही मायंग गांव में जश्न का माहौल रहा l 22 नवंबर को हुए मतदान में ग्राम पंचायत के 1575 मतदाताओं ने वोट डाले थे। एक तिहाई से एक भी मत यदि प्रधान के पक्ष में चला गया होता तो प्रधान की कुर्सी बच सकती थी। पूर्व . विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू व ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू का प्रभाव इतना है कि ग्राम प्रधान के लिए अविश्वास प्रस्ताव बचाना लगभग असंभव था।उधर,ग्राम प्रधान एक भाजपा विधायक के बेहद करीबी बताए जाते हैं। माना जाता है कि उन्हीं की शह पर उन्होंने पूर्व विधायक व उनके समर्थकों पर एक केस भी दर्ज करा दिया था।जो पुलिस जांच में ही खारिज हो गया। इसलिए इस मतगणना पर पूरे जिले की राजनीतिक दृष्टि लगी हुई थी।

50
4244 views