logo

पटना में दिनदहाड़े चली गोली: बाइक सवार अपराधियों ने आईटी सहायक को मारी गोली,

राजधानी पटना में मंगलवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब बाइक सवार अपराधियों ने दनियावां प्रखंड कार्यालय में कार्यरत आईटी सहायक अरविंद कुमार को गोली मार दी । गंभीर रूप से घायल आईटी सहायक को इलाज के लिए दनियावां पीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है 

वहीं घटना के बाद विभिन्न थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारियों से भी महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठी की । प्रखंड कर्मी को गोली मारे जाने की सूचना के बाद ग्रामीण एसपी विनीत कुमार ने भी दनियामा प्रखंड कार्यालय पहुंच कर पूरे मामले की जांच की। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को चार अपराधी दो बाइक पर सवार थे।

ऐसे में आईटी सहायक अरविंद कुमार जैसे ही प्रखंड कार्यालय के गेट के पास पहुंचा, बाइक सवार अपराधियों ने उस पर गोली चला दी । ये गोली अरविंद के कंधे में जा लगी, जिससे वह गंभ रूप से घायल हो गए। लोगों ने बताया कि सभी अपराधियों ने अपने मुंह पर गमछा बांधा हुआ था, जिसकी वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी।

इधर, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार होने में सफल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस के अलावे तीन खोखा भी बरामद किया है। अपराधियों ने किस कारण से जानलेवा हमला किया गया, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस अज्ञात हमलावरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है।

घटना के संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारियों ने कुछ बोलने से इनकार किया। घटना के बाद प्रखंड कार्यालय के आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है।

11
19466 views