logo

‘शिवायन महाग्रंथ’ का विमोचन हरिद्वार में, जमशेदपुर के 11 साहित्यकारो की रचनाये इसमें सम्मिलित |

आगामी 3 से 5 दिसंबर को हरिद्वार में ‘शिवायन महाग्रंथ’ के विमोचन क्रायक्रम का आयोजन होना है | ‘शिवायन महाग्रंथ’ दो खंडों में प्रकाशित हो रही है | साहित्योदय जमशेदपुर के 11 साहित्यकारो की रचनाये ‘शिवायन महाग्रंथ’ में सम्मिलित हैं |

इसे लेकर तुलसी भवन, प्रयाग कक्ष में आज साहित्योदय जमशेदपुर परिवार ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया | संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रसेनजीत तिवारी (तुलसी भवन के मानद सचिव) और विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश ओझा एवं डॉ. आशा गुप्ता उपस्थित रहे | कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिभा प्रसाद ‘कुमकुम’ ने की. संचालन डॉ. रजनी रंजन ने किया |

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना (आरती श्रीवास्तव ‘विपुला’) और सरस्वती वंदना (रीना सिन्हा) से हुई. स्वागत भाषण पद्मा प्रसाद ‘विन्देश्वरी’ ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन वीणा ‘नंदिनी’ द्वारा संपन्न हुआ.

इस आयोजन को सफल बनाने में साहित्योदय जमशेदपुर की अध्यक्ष पद्मा प्रसाद ‘विन्देश्वरी’, उपाध्यक्ष डॉ. आशा गुप्ता, महासचिव अनीता निधि, सचिव वीणा ‘नंदिनी’ और आरती श्रीवास्तव ‘विपुला’ समेत डॉ. सतीश गुप्ता, रीना गुप्ता, किरण कुमारी वर्तनी और नीलम पेड़ीवाल का योगदान सराहनीय है |

0
326 views