logo

चौथ माता मंदिर प्रांगण में नवचंडी पाठ, दुर्गा सप्तशती सम्पुटित पाठ के साथ दुर्गा हवन कार्यक्रम सम्पादित

चौथ का बरवाड़ा:- चौथ माता मंदिर प्रांगण में एकादश विद्वानों द्वारा आचार्य अवधेश दाधीच के पावन सानिध्य में नवचंडी पाठ, दुर्गा सप्तशती सम्पुटित पाठ के साथ दुर्गा हवन धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
चौथ माता मंदिर प्रांगण में जयपुर से पधारे यजमान विक्रम सिंह राजावत द्वारा नवचंडी पाठ, दुर्गा सप्तशती सम्पुटित पाठ के साथ दुर्गा हवन करवाया गया है।
चौथ माता मंदिर चौथ का बरवाड़ा अरावली की पहाड़ियों में 1000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जहां पर चौथ माता एवं गणेश जी विराजमान है। प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को हजारों श्रद्धालु मां को ढोक लगाने के लिए आते हैं।
चौथ माता मंदिर प्रांगण में समय-समय पर कई धार्मिक आयोजन होते रहते हैं।
चौथ का बरवाड़ा में चौथ माता के मंदिर को विश्व का एकमात्र करवा चौथ माता मंदिर भी माना जाता है।

39
1132 views