logo

दिव्यांग सेवा समिति पाली का मूक बधिर सेमिनार 10 नवम्बर को।

दिव्यांग सेवा समिति का मूक-बधिर सेमिनार 10 नवम्बर को ।

दिव्यांग सेवा समिति पाली का मूक बधिर सेमिनार रविवार 10 नवम्बर को व्यास सर्कल के पास ठेकेदार भवन पी डब्ल्यू डी परिचर में आयोजित हो रहा है । जिसमें पाली जिले के मूक-बंधिर भाग लेंगे। कार्यक्रम में गुरदयाल चन्द सहायक निदेशक रोजगार भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा मूक बधिरों को रोजगार एवं पुनर्वास पर मोटीवेशन देंगे। साथ ही रोजगार के इच्छुक मूक-बधिरों का चयन करके पुनर्वास का प्रयास करेंगे।

अध्यक्ष मुकेश जांगलवा ने बताया कि कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत, पाली जिला कलेक्टर एल एन मंत्री, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक ज्योति प्रकाश अरोड़ा, जन सम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक सौरभ सिंगारिया, बांगड़ अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. गौरव कटारिया, डाँ. ए एन योगी, बालरोग विशेषज्ञ डा.मदन राजपुरोहित, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबन्धक मोहनलाल मीणा आदि को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा जनप्रिय कवि छैल बिहारी शर्मा संस्थापक महर्षि अंगिरा सेवा संस्थान जयपुर, लोकतंत्र सैनानी संघ के प्रन्तीय अध्यक्ष मेघराज बंब, अपना घर आश्रम के अमरचंद बोहरा, रामलीला आयोजन समिति पाली के हीरालाल व्यास, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड, आर्य वीर दल अध्यक्ष दिलीप परिहार, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष देवीलाल सोनी, महावीर मूक बधिर विद्यालय सिरियारी के संचालक मदन मेवाड़ा एवं प्रेस क्लब पाली अध्यक्ष शेखर भाई आदि गणमान्य जनों को आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में पधारकर कर मूक-बधिरों का उत्साह करने की अपील की गई।

मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया की प्रथम सत्र 10:00 से 12:00 बजे तक जिले के मूक-बधिरो का आपस में परिचय एवं रजिस्ट्रेशन होगा जिसका संचालन विनोद कुमार जैन और मोहम्मद शहिद करेंगे। द्वितीय सत्र 12:00 से 1:00 बजे तक आमंत्रित अतिथियों का परिचय स्वागत पश्चात विधिवत दीप प्रज्वलित कर मोजूदा अतिथियों द्वारा उद्घाटन किया जायेगा। पश्चात जयपुर से भारत सरकार श्रम मंत्रालय के विशेषज्ञों द्वारा रोजगार पुनर्वास पर मोटिवेशन, आर्य वीर दल द्वारा योग आसन होगा। इसका संचालन मुकेश जांगलवा और वंदिता जैन द्वारा किया जायेगा।दोपहर 1:00 से 2:00 बजे भोजन अवकाश रहेगा । दोपहर बाद 2:00 से 5:00 बजे तक परम्परागत खेलो का आयोजन जिसमें रायफल से निशान लगाना, सतोलिया, रूमाल चुराना, आदि आयोजित होंगे। इस सत्र संचालन लक्ष्मी रांका, मोहनसिंह सिरोया एवं निखिल शर्मा करेंगे।
5:00 बजे बाद विजेता खिलाड़ियों एवं सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ताओ को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। मंच संचालन दुभाषिया पियूष रांका, दुभाषिणी वंदिता जैन द्वारा बधिरों की सांकेतिक लेंग्वेज भाषा से किया जायेगा। कार्यक्रम में सभी के चाय नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की गई है जिसके लाभार्थी मेघराज बंब परिवार पाली बने हैं।

कार्यक्रम को लेकर दिव्यांग सेवा समिति पाली अध्यक्ष मुकेश जांगलवा के नैतृत्व में मुक बधिर युनिट के घेवरचन्द आर्य, विनोद कुमार जैन, मोहनसिंह सीरोयां, मो. शहिद बाली, निखिल शर्मा, हितेश शर्मा, शालिनी जैन, लक्ष्मी रांका वंदिता जैन आदि तैयारी में जुटे हैं।

20
1471 views