logo

धूमधाम से मनाया छठ महापर्व

देहरादून। कारगी चौक पर छठ पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों ने भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया तथा छठ मैया की पूजा-अर्चना वि-विधानपूर्वक कर आशीर्वाद लिया। लोगों द्वारा एक-दूसरे को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। चंद्रबनी मंदिर परिसर में भी छठ पूजा के सुअवसर पर बिहारी महासभा द्वारा आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम किया गया। जिसमें धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने प्रतिभाग किया। उन्होंने भगवान सूर्य नारायण एवं छठ मइया से सभी के सुख-समृद्धि एवं आरोग्यता की कामना की
इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद सुखबीर बुटोला, रविन्द्र, अजय, मदन एवं बिहारी महासभा के समस्त सम्मानित पदाधिकारीगण एवं समस्त श्रद्धालु उपस्थित रहे।


0
1521 views