logo

शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Report : Jaydeep Kumar Sinha
अफवाहों से बचें, असामाजिक तत्व पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर : थाना प्रभारी

बरही । आगामी दीपावली, छठ पूजा, भैया दूज आदि त्योहारों को देखते हुए बड़ी पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकल गया. फ्लैग मार्च इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी आभाष कुमार और बीएसएफ के अधिकारी के नेतृत्व में निकाला गया. जिसमें बड़ी पुलिस के सशस्त्र बल सहित बीएसएफ के अर्द्धसैनिक बल शामिल हुए. फ्लैग मार्च बरही थाना से निकलकर शहर के सभी प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर लोगों को शांति और सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने का संदेश दिया. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ने बरही वासियों से शांति और सौहार्द से त्योहार मनाने हुए अफवाहों से दूर रहने की अपील किया. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर ध्यान रखे और किसी भी प्रकार के विवादित मामले के लिए प्रशासन को सूचित करे. बरही पुलिस जनता की सेवा में 24 घंटा सदैव तत्पर है.

22
4063 views