logo

मोदी की रैली के बाद बदला पलवल का राजनीतिक परिदृश्य, लगातार मिल रहे जनसमर्थन से उत्साहित गौरव गौतम ने की ताबड़तोड़ जनसभाएं

तीसरी बार सरकार बनने के बाद चौथे गियर में करवाएंगे पलवल का विकास : गौरव गौतम

पलवल-02 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गदपुरी पलवल में हुई जन आशीर्वाद रैली के बाद पलवल का चुनावी परिदृश्य एकदम बदला नजर आने लगा है। रैली से भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम को बड़ा राजनीतिक बुस्ट मिला है। मोदी की रैली से भाजपा उम्मीदवार व उनकी पार्टी के हौंसलें बुलंद है।
गौरव गौतम ने बुधवार को क्षेत्र में ताबड़तोड़ सभाएं की। उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर सभाएं, नुक्कड़ सभाएं व जलपान के कार्यक्रम आयोजित करके क्षेत्रवासियों को यह अहसास करवाया कि अपना तो अपना ही होता है लेकिन उस अपने के पास भी क्षेत्र के विकास, युवाओं के रोजगार व किसानों की समस्याएं हल करने का विजन होना चाहिए। ऐसे विजन हमारे पास हैं लेकिन विरोधियों के पास कोई विजन नहीं है। उसके पास केवल एक विजन है कि मेरा जो पिछले 10 साल का घाटा हुआ है, वो पूरा करवा दो। अब क्षेत्र की समझदार जनता खुद फैसला कर ले कि जो व्यक्ति खुद का घाटा पूरा करने की सोचता हो, वह क्षेत्र की जनता का भला कैसे कर सकता है। क्षेत्र के कुसलीपुर-2, नांगल ब्राह्मण, आयानगर, अमरौली, भवाना, अच्छेजा, टिकरी गुर्जर, करीमपुर, नाई नंगला, अजिजाबाद एवं गुड़वास आदि गाँवों में जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों ने नोटों की माला पहनकर प्यार और आशीर्वाद दिया वही गौरव गौतम ने कहा कि जनता ने भाजपा को 2014 से 2024 तक मौका दिया, भाजपा ने पलवल का खूब विकास करवाया। अब हम भी वादा करते हैं कि तीसरी बार सरकार बनने व उसमें पलवल की भागीदारी होने के बाद चौथे गियर में विकास कराएंगे ।

जनसभाओं में लोगों को संबोधित करते हुए अपील करी 3 तारीख को प्रातः 11:00 बजे पप्पन प्लाजा होटल के पीछे असम के मुख्यमंत्री हेमंत विसवा शर्मा और लोकसभा सांसद भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य व अन्य बड़े नेता पहुंच रहे हैं। वहीं लोगों से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां पर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करें

-कौन है हुड़दंगी, शरारती तत्व-
गौरव गौतम ने सवाल उठाया कि आखिर क्षेत्र में काले शीशे की गाड़ियों में घूमकर हुड़दंग मचाने वाले, गाली-गलौच करने वाले व धमकी देने वाले कौन लोग है, कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए। यह पलवल की संस्कृति व मर्यादा नहीं है। ऐसे लोगों को यहां की जनता कभी मुंह नहीं लगाएगी।

-जनसमर्थन देखकर हौंसले में नजर आ रहे गौरव गौतम-
गौरव गौतम अपने कार्यक्रमों में मिल रहे जनसमर्थन से हौंसले में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब केवल मतदान व मतगणना का इंतजार है लेकिन यह हम कह सकते हैं कि जहां की जनता खुद चुनाव लड़ती हो और कमान जनता ने ही संभाल रखी हो, वहां का चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में ही रहेगा, इसमें कोई शंका नहीं है।

80
2910 views