logo

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने सादगी पूर्वक मनाया जन्मदिन

जिला बालोद......
भाजयुमो जिलाध्यक्ष एवम गुरुर ब्लॉक के बोहारडीह से जनपद पंचायत सदस्य साथ ही जिले में युवाओं के दिलो में राज करने वाले ,सरल स्वभाव ,मिलनसार,जनप्रिय युवा नेता श्री आदित्य सिंह पिपेरे के जन्मदिन के अवसर पर सुबह से ही उनके निवास में शुभचिंतकों का बधाई देने के लिए तांता लगा रहा ।
विदित हो 1अक्टूबर को उनका जन्मदिन मनाया गया ।
श्री पिपरे भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता के रूप में सक्रिय होने के साथ साथ सामाजिक कार्यों में आगे रहते है ,,समय समय पर हर वर्ग हर समाज के कार्यक्रमों में शामिल होते रहते है बल्कि निस्वार्थ आर्थिक रूप से मदद करने में भी पीछे नहीं हट ते।
आगामी समय में भाजपा के एक बड़े चहरे के रूप में देखने के लिए जिले के युवा उत्सुक है।

2
2651 views