पटना सिटी ,खाजेकला थाना के अंतर्गत नून का चौराहा मे एक महिला जिसकी उम्र 61वरष ने फांसी लगाई ।
पटना सिटी मुहल्ला नून का चौराहा मे यशोदा देवी नाम की 61 वर्षिय महिला
पति स्वर्गीय वासुदेव प्रषाद आज रात 7
बजे अपने ही घर मे फांसी लगाई और उनको मृत घोषित कर दिए गये। मौके पर पहुंचकर खाजेकला थाना के अधिकारी ने छान बिन किए मौके वारदात पर अभि कोई
वारदात की कोइ पुष्टी नही हो पाई है।
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक
और कई मिडिया की टीम भी शामिल हुई
कुछ वारदात के सूत्रो के अनुसार ये पता
चला की मृतक महिला दो दिन पहले ही दिल्ली से अपने घर वापस आइ थी ।