श्रद्धालुओं एवं मंदिर समिति को हो रही कठिनाइयों व परेशानियां का पत्रक सौंपकर आष्टा नगर पालिका सीएमओ को संज्ञान दिलाया*
*भूतेश्वर प्राचीन शंकर मंदिर में विद्युत एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो: डॉ. राजकुमार मालवीय*
*श्रद्धालुओं एवं मंदिर समिति को हो रही कठिनाइयों व परेशानियां का पत्रक सौंपकर आष्टा नगर पालिका सीएमओ को संज्ञान दिलाया*
*आष्टा।* आष्टा नगर में पार्वती तट पर स्थित प्राचीन शंकर मंदिर में विद्युत, सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका सीएमओ को आष्टा के प्रमुख लोगों ने पत्रक सौंपा। नगर पालिका द्वारा बनाई गई नाली के ओवरफ्लो हो जाने के कारण सीवेज का गंदा पानी मंदिर के आसपास जमा होता है। नाली का गहरीकरण और मरम्मत हो जाने से मंदिर के आसपास होने वाली गंदगी से निजात मिलेगी। मंदिर के प्रमुख द्वार पर गड्ढे हैं और ऊपर की बस्ती का गंदा पानी एवं अपशिष्ट मुख्य द्वार पर जमा हो जाता है। सावन का महीना होने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। भीड़ का प्रबंधन करने के लिए उचित ट्रैफिक व्यवस्था की आवश्यकता है। सुरक्षा की दृष्टि से उचित पुलिस बल मंदिर के आसपास मुहैया कराया जाना चाहिए। मंदिर की भूमि का राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्त कर पूर्ण सीमांकन भी होना है। यह कहना है भूतेश्वर प्राचीन शंकर मंदिर के पुजारी महंत हेमंत गिरी का। भाजपा युवा मोर्चा के नगर महामंत्री पवन वर्मा ने बताया कि बिजली के खंभों के लैंप बंद पड़े हैं। सावन के महीने में महाकाल के द्वार पर रोशनी होना अत्यावशक है। सड़क पर अंधकार से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्याओं का संज्ञान लेकर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ. राजकुमार मालवीय ने आष्टा नगर के स्थानीय पार्षदों एवं प्रमुख नागरिकों की मौजूदगी में सीएमओ नगर पालिका आष्टा राजेश सक्सेना से नगर की समस्याओं एवं अव्यवस्था को लेकर समाधान हेतु चर्चा की। सीएमओ को लिखित पत्रक सौंपते हुए उन्होंने चर्चा में समाधान हेतु कहा कि प्राचीन शंकर मंदिर, आष्टा परिसर एवं मंदिर के आसपास विद्युत व सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो। संपूर्ण आष्टा नगर में नवाचार आधारित कचरा संग्रहण एवं प्रबंधन प्रणाली विकसित की जावे, ताकि आष्टा नगर को स्वच्छता में अव्वल दर्जा प्राप्त हो। नगर पालिका के कर्मचारियों की कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए भी कदम उठाया जाए।
इस दौरान सीहोर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेशचंद्र पटेल बोरखेड़ा, पार्षद द्व्य कालू भट्ट व सलीम, लक्ष्मण, सुरेश, संजय, मिथिलेश सहित नगर के प्रमुख समाजसेवी मौजूद रहे ।