मां के नाम एक पौधा अभियान के तहत लगाए गए 500 पौधे, किया अभियान का शुभारंभ।
खंडार । खंडार भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगा शंकर गौतम ने बताया कि आज खंडार उपखंड मुख्यालय पर कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गौतम दत्तजी ने खंडार पंचायत समिति सभागार में गहलोज की बैटक ली उसके पश्चात बानीपुर बालाजी मंदिर परिसर पर मां के नाम एक पौधा अभियान की शुरुआत कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 500 पौधा लगाकर आज कार्यक्रम की शुरुआत की गई और हम भी सभी भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता मां के नाम एक पौधा अभियान में पुरी सहलग्नता के साथ कार्य करेंगे।