logo

तीज के त्यौहार के लिए सजी घेवर की दुकाने दिन भर लगी ग्राहको की भीड़

बांसखोह। कस्बे में तीज के त्योहार के दौरान दुकानदार घेवर बनाने में मशगूल है। जगह जगह हलवाई की दुकानों पर घेवर से दुकानें सजने लगी है। इस मौके पर बाजार में बाबा मिष्ठान भंडार, ओजट मिष्ठान भंडार, शिव मिष्ठान भंडार ,पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ दिखाई दी तीज त्योहार पर घेवर प्रमुख मिठाई होने के चलते इसकी बिक्री परवान पर है। नव विवाहिताओं के ससुराल पक्ष के लोग सिंजारे की सामग्री खास कर घेवर की खरीददारी में जुटे है। घेवर की दुकानों पर खासी भीड़ देखने को मिल रही है।
कस्बे में तीज का त्योहार 7 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा इस मौके पर हरियाली तीज के पर्व पर महिलाओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता वह झूले आदि कई तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं।

41
5836 views