हरियाला हो अंतिम घर (कब्रिस्तान/शमशान) में पौधारोपण अभियान
- भूप्रेमी परिवार संगठन की मुहिम - जीनापुर, रामड़ी के श्मशान में लगाए पौधेसवाई माधोपुर । सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधरोपण कार्यक्रम किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के तहत हरियाला हो अंतिम घर नाम से कब्रिस्तान और शमशान घाट में पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है । कार्यक्रम के तहत आज रामड़ी और जीनापुर गांव के श्मशान घाट में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान कड़ी बादाम, पीपल और बरगद के पौधे लगाए गए । रामडी गांव में पौधरोपण के दौरान संगठन के मुकेश भूप्रेमी, प्रेमराज हिंदवाड़, सीताराम पटेल, अवधेश शर्मा एवं गांव के बबलू मीणा, बुधराम मीणा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । इसी प्रकार जीनापुर श्मशान घाट में संगठन के जनसेवकों में हरिकेश भूप्रेमी, रामवतार जीनापुर, रामधन मीणा, धन्ना लाल आदि मौजूद रहे । संगठन का ये कार्यक्रम लगातार चलाया जाता रहेगा ।