logo

कटिहार बजरंग दल ने पीयरलेस हॉस्पिटल कोलकाता के सहयोग से लगाया हृदय रोग जांच शिविर

विहिप बजरंग दल कटिहार ने पीयरलेस हॉस्पिटल कोलकाता के सहयोग से लगाया हृदय रोग जांच शिविर

रिपोर्ट सौरभ मालाकार कटिहार

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कटिहार लगातार सेवा के क्षेत्र में अग्रसर रहता इसी क्रम में कोलकाता के बहुचर्चित पीयरलेस हॉस्पिटल के सहयोग से विहिप बजरंग दल कटिहार ने दिनांक 04/08/2024 दिन रविवार को स्थानीय अग्रसेन भवन मे हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया, इस शिविर का उद्घाटन माननीय पुर्व उप मुख्यमंत्री श्री तारकिश्वर प्रसाद जी, माननीय महापौर उषा अग्रवाल जी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस शिविर में सैकड़ो की संख्या मे हृदय रोग से ग्रसित मरिजो ने अपना जांच कराया, इस शिविर में कोलकाता पीयरलेस हाॉस्पिटल के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियदर्शन कोनार (एम एस एमसीएच कंसल्टेंट कार्डियोथोरेसिक सर्जन) ने सैकड़ो मरिजो का जांच किया एवं उन्हे उचित सलाह दिया।
इस जांच शिविर में मरिजो का निःशुल्क ब्लड प्रेशर, ECG जैसी जांच की भी व्यवस्था थी। साथ ही इस शिविर में आयूष्मान कार्ड धारक मरिजो ने भी वृहत स्तर पर भाग लिया जिनका‌ इलाज पीयरलेस हॉस्पिटल कोलकाता के द्वारा किया जाएगा।

इस मौके पर कलकत्ता से आए डॉ प्रियदर्शन कोनार जी ने कहा कि उनके संस्थान के द्वारा लगातार इस स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाता है और वैसे मरिज जो आयुष्मान कार्ड धारक है उनका उपचार किया जाता है।

वहीं विहिप बजरंग दल कटिहार के पुर्व विभाग संयोजक पवन पोद्दार जी ने बताया की इस तरह के शिविर से वैसे मरिज जो बाहर के बड़े हॉस्पिटल मे अच्छे डॉक्टर से अपना उपचार नहीं करा सकते वैसे मरिजो के लिए ये हृदय रोग जांच शिविर से बहुत लाभान्वित हो रहे हैं।

वहीं विहिप बजरंग दल कटिहार जिला संयोजक अनिश सिंह ने बताया कि विहिप बजरंग दल कटिहार लगातार वर्षो से कटिहार मे सेवा के ऐसे कार्य करते आ रहा है, और आने वाले दिनो मे ऐसे और निःशुल्क शिविर का आयोजन बड़े से बड़े डॉक्टर को बुलाकर किया जाएगा ताकि कटिहार के ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सके।
इस हृदय रोग जांच शिविर में बढ़ चढ़ कर विहिप बजरंग दल कटिहार के कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवा दी, जिसमे ज़िला संयोजक अनिश सिंह, पुर्व विभाग संयोजक पवन पोद्दार, जिला सह संयोजक राणा सोनी,नगर मंत्री अभय साह,सेवा प्रमुख विष्णु शांडिल्य,नगर सह मंत्री राजेश‌ राज,नगर संयोजक प्रीतम प्रताप सिंह, जिला मिलन केंद्र प्रमुख रंजन साह,सह मिलन केंद्र प्रमुख राहुल पांडे, हर्षित कुमार, राहुल कुमार,राजा सिंह,रोकी पोद्दार, रवि झा,राहुल सनातनी,छोटू दास, कुणाल कुमार,कुणाल जोशी, आनंद कुमार, मोनू गुप्ता,अमर मेहता,आदि मौजूद थे


18
2322 views