logo

यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन

यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन

हाथ में तख्ती लेकर मांग रहे समर्थन


पीथमपुर/ औद्योगिक नगरी पीथमपुर के छत्र छाया कालोनी के गेट पर शहर के युवा संदीप रघुवंशी ने भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे को पीथमपुर में जलाने का अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन कार्बाइड भोपाल के कचरे को पीथमपुर स्थित पीथमपुर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी में जलाने की खबरों के बाद पीथमपुर सहित आस पास के कई गांव के रहवासी चिंतित नजर आ रहे है।जहरीले कचरे के निष्पादन हेतु शहर में लाए जाने की खबरों के बाद शहर में शोशल मीडिया व अन्य मंचो से विरोध किया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन में ग्रामीण युवक संदीप रघुवंशी ने अनूठा प्रदर्शन आज से शुरू किया हे संदीप रघुवंशी अपने हाथो में एक तख्ती लिए भीड़भाड़ वाले स्थान पर खड़े होकर जनता से यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के जलाए जाने के विरोध में जुड़ने के लिए समर्थन माग रहे हे। संदीप के अनुसार यह प्रदर्शन कुछ दिन शहर में करेगे उसके बाद जिला मुख्यालय, विधानसभा भोपाल, और फिर संसद भवन के बाहर करने की योजना हे। संदीप की इस मुहिम से युवा जुड़ने भी लगे हे।

12
2472 views