logo

रजपुरा चौराहे पर हो रहा अबैध अतिक्रमण हादसे को दें रहे हैं चुनौती

सम्भल रजपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा बस स्टेटस पर लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है तथा रोड पर होने वाले हादसों को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं रजपुरा में चाट पकौड़ी एवं चाट भंडार कि काफ़ी दुकाने रोड पर लगा कर अबैध अतिक्रमण करते हुए अवैध रूप से लोगों को बिठाकर शराब आदि भी पिलाते हैं वहीं पास में बने यात्री सेट पर भी उन्होंने अवैध कब्जा कर रखा है कस्बा के दुकानदारों के द्वारा अवैध अतिक्रमण करने को मना किया जाता है तो अवैध अतिक्रमणकारी व्यापारियों तथा दुकानदारों से अवैध भाषा का प्रयोग करते हुए गंदी गंदी गाली गलौज करते हैं तथा लड़ाई झगड़ा करने को उतारू हो जाते हैं वहीं चौराहे पर अवैध अतिक्रमण कर रहे दबंग लोगों के सामने व्यापारी तथा दुकानदार कुछ बोल नहीं पाते हैं तथा अतिक्रमण करने वाले लोग व्यापारियों तथा दुकानदारों के साथ लड़ाई झगड़ा करते हैं वही रोड किनारे पैदल चल रहे पद यात्रियों को भी इधर-उधर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा कभी-कभी ओवरटेकिंग के चक्कर में अतिक्रमण कार्यों की वजह से बड़े-बड़े हाथ से भी देखने को मिलते हैं कस्बा के कुछ दुकानदार प्रशासन से भी कई बार शिकायत कर चुके हैं और थाना पुलिस से भी कई बार अतिक्रमण कार्यों के बारे में कहां है लेकिन इसमें या तो प्रशासन की घोर लापरवाही नजर आ रही है या फिर किसी तरह प्रशासन टालमटोल करते हुए अनदेखी करता नजर आ रहा है कस्बा में शाम के समय भारी मात्रा में अतिक्रमण कार्यों के द्वारा लोगों को बैठल कर शराब आदि पिलाई जाती है तथा जिनके द्वारा रास्ते में निकल नहीं मां बहन बेटियों के साथ भी होनी अनहोनी होने का भी खतरा बना रहता है कस्बा के चौराहे पर ना तो पुलिस की कोई व्यवस्था है नहीं प्रशासन का कोई भी इंतजाम आखिर कस्बा के व्यापारी तथा दुकानदार ओके दबंग लोगों की वजह से मजबूर होकर जीने को दुश्वार है

9
372 views