logo

ALL INDIA HUMAN RIGHTS COMMITTEE के अध्यक्ष जी से मुलाकात

आज दिनांक 29/06/2024 को अखिल भारतीय मानवाधिकार समिति के अध्यक्ष श्री अमजद खान एडवोकेट जी को उनके कार्यालय रूस्तम विहार कॉलोनी नियर मदीना गेस्ट हाउस नादरगंज लखनऊ में मुलाकात करते हुए मानवाधिकार की रक्षा के लिए बात एवं विचार विमाश किया।
जिसमे महिलाओं उत्पीड़न के खिलाफ।
युवाओं को मानवधिकार के बारे में।
लोगो के अधिकारों के बारे मे जारूक करने के विषय पर चर्चा किया।

अध्यक्ष जी को भेट के रूप में अशोक स्तंभ का चिन्ह भेंट किया। जिनसे प्रदेश संगठन मंत्री श्री आतिफ सिद्दीकी एवं लखनऊ जिला कार्यकारणी सदस्य मोहतरमा सूफिया भी मौजूद रही।

18
1625 views