logo

रायसिंहनगर: SOG और समेजा पुलिस की अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर क्षेत्र में कार्रवाई का मामला* *3 किलो हेरोइन सहित 3 तस्करों को किया गिरफ्तार,

*🔴रायसिंहनगर: SOG और समेजा पुलिस की अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर क्षेत्र में कार्रवाई का मामला*

*3 किलो हेरोइन सहित 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में हेरोइन की किमत करीब 15 करोड़ रूपये,*

*पकड़े गए तस्करों में नरेश मेघवाल गोमावली,दलवीर उर्फ काला सिंह 79 एनपी व गुरकरन सिंह तलवंडी पंजाब के निवासी है,तस्करों के कब्जे से एक कार और एक बाइक भी बरामद की गई है,*

*सूत्रों की माने तो हेरोइन की खेप पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा आई थी,पकड़े गए तस्कर केवल मात्र हेरोइन खेप की डिलिवरी बॉय है,*
*जो बॉर्डर क्षेत्र से हेरोइन की खेप को आगे तक पहुंचाने का काम कर रहे थे,डिलिवरी के दौरान SOG टीम और समेजा पुलिस के हत्थे चढ गए,*
*तस्कर गिरोहो के तार अंतरराष्ट्रीय तस्करी के नेटवर्क से जुड़े हैं,.*

9
4024 views