logo

अजमेर की महिला की हमीरगढ़ क्षेत्र में लाश मिली, 5 दिन पहले ट्रेन से हुई थी लापता (योगेश कुमार पारीक कान्याखेड़ी)

*अजमेर से उदयपुर ट्रेन से जाते समय भीलवाड़ा के बाद लापता हुई अजमेर की महिला की बनास नदी की पुलिया के पास लाश मिली है।*

*जानकारी के मुताबिक, लापता महिला अजमेर के वैशाली नगर, सागर विहार कॉलोनी निवासी संजय बोहरा की पत्नी रेखा बोहरा (44) 1 अप्रैल को उदयपुर जाने के लिए जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी से रवाना हुई। शाम करीब सवा चार बजे वह ट्रेन के कोच नंबर सी-1 की बर्थ नंबर 9 पर बैठी थी।*

*हमीरगढ़ थाना पुलिस को आज सुबह सूचना मिली कि एक महिला की पुलिया के पास पड़ी है इस पर पुलिस मुख्य और पहुंची जहां 5 दिन पुरानी लाश मिली जानकारी करने पर यह पता लगा कि यह ट्रेन से लापता हुई महिलाए की लाश है पुलिस पुलिस ने मृत महिला के परिजनों को सूचना दी। मौके पर मृतका आधार कार्ड कपड़े और चप्पल मिली है*




21
4190 views