योगीराज सरकार में अयोध्या धाम में
संक्रमणीय भूमिधर की जमीन पर अवैध कब्जा बाउंड्री वॉल इत्यादि अवैध निर्माण किए जा रहे हैं
अयोध्या
*योगीराज सरकार में संक्रमणीय भूमिधर की जमीन पर अवैध कब्जा बाउंड्री वॉल इत्यादि अवैध निर्माण किए जा रहे हैं*
प्रार्थीगणों की एक संयुक्त संपत्ति ग्राम जलवानपुरा अयोध्या परगना हवेली अवध तहसील सदर जिला अयोध्या में है जिसका गाटा संख्या 60अ, 60ब, 61, 62, 63, है जो की सभी खातेदार इस जमीन के संक्रमणीय भूमिधर हैं एवं खतौनी में इन सभी का नाम अंकित है इस जमीन का एक वाद माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में विचारअधीन है इस जमीन में कुछ महत्वपूर्ण महंत मुरलीदास द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के विरुद्ध एक रिट दायर किया था जिसका नम्बर C. No.-11339/23 जिसका आदेश दिनांक 02.01.2024 को हुआ है जिसमें माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ द्वारा प्रार्थी एवं प्रार्थीगाड़ो को मुख्य मलिक बताया गया है आज दिनांक 21.03.2024 को प्रातः 10:00 बजे महंत मुरली दास हनुमानगढ़ी हरिद्वारीपट्टी अयोध्या के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा कर बाउंड्री वालों का कार्य कराया जा रहा है *प्रार्थीगणों द्वारा इस घटना को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, उप जिलाधिकारी सदर अयोध्या, माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर सूचना अवगत कराई गई।* इसके बाद भी अभी तक शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।