logo

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कृष्ण बोरा बीएड काॅलेज का रजत जयंती(Silver Jubilee) पालन।

लंका 13(१३)जनवरी2024: होजाई जिले के लंका में स्थित कृष्णा बोरा बीएड कॉलेज की अपने गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर बड़ी धुम-धाम व विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय रजत जयंती पालन किया गया। ग्यात हो कि ग्रेटर लंका क्षेत्र के साथ-साथ पूरे असम तथा भारत में ज्ञान की ज्योति फैलाने के नेक संकल्प को ले कृष्णा बोरा बी.एड. का गौरवशाली रजत जयंती समारोह का आनष्ठानिक पालन 7 जनवरी रविवार से ले 9 जनवरी 2024 तक किया गया। ग्यात हो कि कॉलेज की स्थापना वर्ष 1996 में 7 जनवरी को हुई थी। इसने वर्ष 2021 में अपने गौरवशाली 25 वर्ष पूरे कर लिया था, लेकिन वर्ष 2021 में, COVID-19 महामारी के प्रसार ने कॉलेज को रजत जयंती मनाने की प्रतिकुल समय नहीं दी।
उक्त रजत जयंती समारोह पालन कार्यक्रम के प्रथम दिन यानी 7 जनवरी रविवार को सुबह 8बजे लंका महाविद्यालय के असरप्राप्त प्रिंसीपल तथा कृण्ण बोरा बीएड काॅलेज के संचालन समिति व रजत जयंती पालन समिति के अध्यक्ष मो.ईस्माइल आली ने जयंती पताका फहरा कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात पूर्व निर्धारित कार्यसूची अनुसार एक भव्य सांस्कृतिक प्रभात शोभायात्रा निकाली गई, जिसका उद्घाटन पताका लहरा कृण्ण बोरा बीएड काॅलेज के प्रतिष्ठापक संचालन समिति के अध्यक्ष मु. आली आस्कर ने की । भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा में काॅलेज के विद्यार्थियों, प्रशिक्षुओं व अन्य लोगों द्वारा असमीया, बंगाली, तीवा भोजपुरी आदि जाति – समुदाय के विभिन्न परांपरिक सामाजिक संस्कृतिक की झांकियों ने लोगों का मन मुग्द्ध किया। उक्त मौके पर काॅलेज के प्रिंसीपल डाॅ. मुस्तफिजुर रहमान व काॅलेज के सभी विभागों के शिक्षक- शिक्षिकाओं के अलावा आमंत्रित अतिथियों में काॅलेज संचालन समिति के प्रतिष्ठापक सचिव नारायन देवनाथ, सदस्य कानन मोहन दत्त, पूर्व सदस्य मन्टु चन्द्र दास, अभीजीत दास, विशिष्ट शिल्पकार गकुल छेत्री सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ग्यात हो कि सांस्कृतिक प्रभात शोभायात्रा के बाद विभिन्न कला प्रदर्शनी कक्षों व प्राचीर पत्रिका का उद्घाटन किया जाने के बाद दो बजे लंकामहाविद्यालय के असरप्राप्त प्रिंसीपल तथा कृण्ण बोरा बीएड काॅलेज के संचालन समिति व रजत जयंती पालन समिति के अध्यक्ष मु. ईस्माइल आली की अध्यक्षता में अभिनंदन, स्वागत व सम्मान प्रदान सभा तथा स्मृति ग्रंथ विमोचन सभा आयोजित की गई। उक्त सभा दौरान काॅलेज के स्थापना और विकास में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को असमिया फुलाम गमछा, जापि,मोमेंटो व मानपत्र दे सम्मानित किया गया। वही विशिष्ट अतिथि के रूम में मौजुद वर्तमान लंका माहविद्यालय के प्रिंसीपल डाॅ. फतिक तामुली व गुवाहाटी विश्व विद्यालय के अवसरप्राप्त प्रो. आब्दुल मन्नान ने स्मृति ग्रंथ का विमोचन किया गया। शाम पांच बजे दीप प्रज्ज्वलित कर प्रथम दिन की कार्यसूची का समापन किया गया।
जयंती के दुुसरे दिन दस बजे से राष्ट्रीय शिक्षनीति- 2020 प्रसंग तहत “शिक्षक शिक्षा की संभावना और चुनौतियां “विषय पर एक सेमिनार आयोजन किया गया।जिसका शुरुआत कृष्णा बोरा बीएड काॅलेज के प्राचार्य एवं निदेशक डॉ. मुस्तफिजुर रहमान ने की। वही कार्यक्रम का उद्घोधक एससीईआरटी, असम राज्य की संचालक डाॅ. निरदा देवी ने की। मुख्य चर्चाकर्ता के रूप में गुवाहाटी विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के प्रमुख प्रोफेसर सेवानिवृत्त डॉ. गायत्री गोस्वामी और रंगिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पार्थ फुकन महंत उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षकों, प्रशिक्षुओं और छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया। उसके बाद डॉ. गायत्री गोस्वामी ने हस्तलिखित पत्रिका ‘तरंगिनी’ का विमोचन भी किया। उसके बाद, पूर्व छात्रों के एक समूह द्वारा उद्घाटन गीत के साथ एक पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। विभिन्न बैचों के पूर्व छात्रों ने अपनी भावनाओं को साझा किया। वही काॅलेज के बीएड परिक्षा में कुछ रैंक धारक पूर्व छात्रों को सम्मानित भी किया गया, जिसमें प्रिंसिपल डॉ. मुस्तफिजुर रहमान को वर्ष 2001 में 5वां स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, होजाई के उप कुलपति प्रोफेसर अमलेंदु चक्रवर्ती मौजुद रहे। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत ज़ी टीवी के ‘सा रे गा मा पा’ शो के मेगा फाइनलिस्ट और आमंत्रित कलाकार जॉय चक्रवर्ती की प्रस्तुति से हुई। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं द्वारा नाटक प्रस्तुति के साथ हुआ।
तीसरे दिन, 9 जनवरी को, एक खुली सभा का आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता लंका महाविद्यालय के असरप्राप्त प्रिंसीपल तथा कृण्ण बोरा बीएड काॅलेज के संचालन समिति व रजत जयंती पालन समिति के अध्यक्ष मो. ईस्माइल आली ने किया गया गया। सभा में मुख्य अतिथि होजाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकृष्ण घोष, लमडिंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिबू मिश्रा, कृष्णा बोरा बी.एड. काॅलेज के संस्थापक अध्यक्ष मोहम्मद अली अश्कर, गौहाटी विश्वविद्यालय के अवसरप्राप्त एसोसिएट प्रोफेसर अब्दुल मन्नान आदि लोग उपस्थित रहे। सभा दौरान प्राचार्य डॉ. मुस्तफिजुर रहमान ने कॉलेज के अतीत के साथ-साथ वर्तमान की गौरवशाली यादों और परिणामों को याद किया। आमंत्रित अतिथियों ने कॉलेज के सकारात्मक पहलुओं पर चर्चा की। होजाई के साथ-साथ लमडिंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने सभा को संबोधित किया और कॉलेज को बड़े जोश और उत्साह के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भी आगे बढ़ने के सफर में अपना सहयोग देने का वादा किया ।
सभा में मुख्य अतिथि होजाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकृष्ण घोष ने कृण्ण बोरा बीएड काॅलेज को सभी मायने में सराहते हुए कहा कि ऐसा ही काॅलेज शिक्षा के क्षेत्र में असम का नाम रौशन किया है और करते रहेंगे की आशा व्यक्त की। उन्हों ने अपने फंड से पांच लाख रूपए सहयोग में देने का ऐलान करते हुए काॅलेज हेतु और भूमि एलोटमेंट कराने में सरकार के तरफ से विशेष सहयोग करेंगे का वादा भी किया।
वही शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षुओं द्वारा नृत्य एवं गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन आमंत्रित कलाकार श्री नीलाभ्र बोरा (शून्य) और अरघा पूरब के प्रदर्शन से हुआ।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, प्रशिक्षुओं, छात्रों, रजत जयंती आयोजक समिति के लोगों के भरपुर सहयोग से समारोह का सफल समापन पर प्रिंसीपल डॉ. मुस्तफिजुर रहमान ने हार्दिक आभार व धन्यवाद ग्यापन की।

22
1631 views