31 दिसम्बर तक अपनी रबी फसल का बीमा करा सकते है किसान
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान भाई जिले में ए.आई.सी. बीमा कंपनी के माध्यम से अपनी रबी फसलों का बीमा 31 दिसम्बर, 2023 तक करा सकते है। ऋणी कृषकों का संबंधित वित्तीय संस्था के माध्यम से फसल बीमा किया जायेगा। अऋणी कृषक संबंधित बैंक से या बीमा अभिकर्ता अथवा सी.एस.सी. सेंटर के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करवा सकते है।
रबी फसलों का बीमा कराने के लिये भू-अधिकार पुस्तिका या बी-1, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रमाणित प्रति तथा फसल बुआई प्रमाण पत्र के साथ विधिवत भरा हुआ प्रस्ताव पत्र अपने मोबाईल नम्बर के साथ प्रस्तुत करना होगा। ऋणी कृषक जो फसल बीमा योजना से बाहर होना चाहते है। उन्हें भी बीमांकन की अंतिम तिथि से 07 दिवस पूर्व 24 दिसम्बर तक अपने संबंधित बैंक में आवश्यक रूप से सूचित करना होगा।
फसल बीमा कराये जाने पर प्राकृतिक आग (अकाशीय बिजली गिरना), बादल फटना, तूफान ओलावृष्टि, चक्रवात, बाढ, जलभराव, भूस्खलन, सूखा, कीट-व्याधियों इत्यादि से फसल नुकसान होने पर किसान भाई फसल बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते है। फसल बीमा के संबंध में किसान भाई ए.आई.सी. बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर 18002337115, 18005707115 पर सम्पर्क कर सकते है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल का बीमा कराने के लिये अधिसूचित फसलों के बीमा की प्रीमियम राशि अपने बैंक अथवा सी.एस.सी. सेंटर में जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते है।
शिवम सिंह राजपूत