माननीय विधायक बड़े भाई दिनेश रावत जी के निर्देश परपशुचिकित्साधिकारी ने बन्दर का
चिकित्सा करवाया।
माननीय विधायक बड़े भाई दिनेश रावत जी के निर्देश पर ग्राम टिकरा पोस्ट लाही विकास खण्ड त्रिवेदीगंज, हैदरगढ़ पहुंचे पशुचिकित्साधिकारी डॉ अमित कुमार गौतम / शिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा पशुमित्र अपनी टीम के साथ विधुत से जख्मी बन्दर को चिकित्सा करवाया।