logo

सरकार की योजना पहुंचे आमजन तक : डॉ अटल

सरकार की योजना पहुंचे आमजन तक : डॉ अटल

जयपुर l इंदिरा कॉलोनी स्थित चौक में एलईडी बल्ब का कैंप लगाया गया l इस कैम का उद्घाटन ब्लॉक संगठन महामंत्री जितेंद्र सोनी, अध्यक्ष राधेश्याम अटल, अभिषेक चौधरी, रामस्वरूप मुंडोतिया, गोविंद कड़वासरा, कमलेश कुमार, भंवरलाल गहनोलिया, हीरा यादव ने विधि विधान से उद्घाटन किया l डॉक्टर अटल में कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं को आम जनता पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है l इस कैंप में एलईडी बल्ब आमजन को रियायती दरों पर मुहैया करवाया जा रहा है l ताकि विद्युत की बचत हो सके और आमजन को लाभ मिल सके इस कैंप का लाभ हजारों उपभोक्ताओं ने लिया l

0
0 views