मूर्ति स्थापना में बाराबंकी जिला के सांसद उपेन्द्र रावत एवम् जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति राजरानी रावत उपस्थित रही।
नारायण सेवा संस्थान लखनऊ देवा रोड बरेठी बाराबंकी द्वारा आयोजित भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि माननीय सांसद बाराबंकी उपेंद्र रावत एवं माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष बाराबंकी श्रीमती राजरानी रावत रहीं .
सांसद जी सुरु से ही संस्थान से जुड़े हुए हैं और उन्होंने संस्थान की भूरि भूरि प्रशंशा की और आगामी योजनाओं मे बढ़ चढ़कर सहयोग का आश्वासन दिया और मंच से महाराजा सुहैल देव की स्मृति में महाराजा सुहैल देव आडीटोरीयम बनाने के लिए अपने निधि से जितना भी खर्च होगा वह देने की घोषणा की और कहा कि संस्थान हमेशा से समरस समाज की कल्पना करता आ रहा है इसके लिए प्रभु नारायण जी हम सभी के प्रेरणाश्रोत हैं.
और राजरानी रावत जी भी पूजा करके कथा श्रवण किया और सदैव अपने स्तर से सहयोग का आश्वासन दिया.
कार्यक्रम में विश्व विख्यात राम कथा वाचक देवेंद्र अवस्थी जी के द्वारा राम कथा कही गयी और ग्रामीण क्षेत्रों से 500 अधिक लोगों ने कथा श्रवण किया और इसके बाद दिव्य भंडारा का प्रसाद खाया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रचार सचिव प्रदीप मिश्रा,
संस्थान के अध्यक्ष प्रभुनारायण, प्रबंध न्यासी रजनीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक दुबे, गौरव श्रीवास्तव, शिवेश द्विवेदी,रूपनारायण, अनिल बंसल, हरेराम यादव, मुकुल अवस्थी,अमित बरनवाल,गगन शर्मा, राजीव त्रिपाठी, प्रशांत सिंह,धर्मेंद्र सोनी, नितीश वर्मा जी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे.