logo

*रक्षाबंधन को लेकर पुलिस अलर्ट, बाजार, सार्वजनिक स्थान पर पुलिस बल की तैनाती* अम्बेडकरनगर जनपद में सुरक्षा के म

*रक्षाबंधन को लेकर पुलिस अलर्ट, बाजार, सार्वजनिक स्थान पर पुलिस बल की तैनाती*


अम्बेडकरनगर

जनपद में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। ताकि भाई-बहन के अटूट प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन में कोई भंग न डाल सके इसके लिए बकायदा अलग अलग इलाकों में सुरक्षा बालों की तैनाती की गई है।
*भाई बहन के अटूट रिश्ते व प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व* को लेकर एसपी *अजीत सिन्हा* ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को *सतर्कता व कड़ी चौकसी बरतने* के निर्देश दिए हैं।

रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए एसपी *अजीत सिन्हा* के निर्देश पर समस्त जिला पुलिस जहां सुरक्षा की दृष्टि से *पूरी तरह अलर्ट मोड* पर आ गई है, वहीं *असमाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने* तथा उन पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस ने *अपनी गश्त तेज़* कर दी है। *मंगलवार* को *सीओ सिटी सुरेश मिश्रा* के कुशल मार्गदर्शन में *लेडी सिंघम प्रियंका मिश्रा,*कोतवाली प्रभारी*संजय पाण्डेय * एवम पुलिस फोर्स सहित *थाना अकबरपुर क्षेत्र* के बाज़ारों व अन्य मार्गो पर जगह-जगह चेकिंग अभियान चला कर नियमो की अवहेलना करने वालो के खिलाफ *कानूनी कार्रवाई* की जाएगी। विशेष सावधानी व चौकसी रख कर *संदिग्ध किस्म* के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई हैं.
एसपी अजीत सिन्हा ने बताया कि अपराधिक, शरारती एवं उपद्रवियों को सख्त हिदायत दी गई है कि उनके किसी भी मंसूबे को अम्बेडकरनगर पुलिस सफल नहीं होने देगी। पुलिस आम जनता के लिए मुस्तैद व सदैव तत्पर है। अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील भी की गई है कि रक्षाबंधन के उत्सव को शांति पूर्वक मनाते हुये अम्बेडकरनगर पुलिस का सहयोग करें।

14
1667 views
  
1 shares