logo

जेपी कोल माइंस मझौली के विस्थापित मजदूरों का लगातार 11 वे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी। ग्यारहवें दिन पहुंचे एसडीएम दे

जेपी कोल माइंस मझौली के विस्थापित मजदूरों का लगातार 11 वे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी।

ग्यारहवें दिन पहुंचे एसडीएम देवसर विकाश सिंह एवम प्रशासनिक अधिकारी जानी विसथापितों का समस्या
सिंगरौली/ देवसर जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र मझौली में जेपी कोल माइंस मझौली के विस्थापित मजदूरों का विभिन्न मांगो को लेकर लगातार ग्यारहवें दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा आपको देवसर एसडीएम श्री विकाश सिंह प्रशासनिक अमला धरना प्रदर्शन अस्थल पहुंच कर विस्थापितों की समस्या का सुना गया और कुछ मांगो पर सहमति जताई वहीं दूसरी बड़ी मांग वेतन वृद्धि को लेकर यह बड़ी समस्या है तो त्रिय स्तरीय बैठक कर कलेक्टर साहब के साथ आगे का निर्णय लिया जाएगा।

70
18837 views
  
1 shares