logo

वूमेन कालेज कमालपुरा की खिलाड़ियों ने बाक्सिंग में जीते तीन पदकजगराओं,(लुधियाना)- गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज फार वूम

वूमेन कालेज कमालपुरा की खिलाड़ियों ने बाक्सिंग में जीते तीन पदक।

जगराओं,(लुधियाना)। गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज फार वूमेन कमालपुरा की बाक्सिंग खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते तीन पदक जीते। यह जानकारी प्रिंसिपल डा.बलवंत सिंह संधू ने दी।उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस चंडीगढ़ में हुए पंजाब यूनिवर्सिटी अंतर कालेज बाक्सिग मुकाबलों में कमालपुरा कालेज की एमए इतिहास की छात्रा मनदीप कौर संधू ने 60 किलो भाग वर्ग में स्वर्ण पदक, बीए भाग दूसरा की छात्रा जसप्रीत कौर संधू ने 52 किलो वर्ग में व अमनदीप कौर ने 48 किलो भाग वर्ग में क्रमवार चांदी व कांस्य पदक जीते। मनदीप कौर ने लगभग सभी मुकाबले एकतरफा जीते।

आल इंडिया इंटरवरर्सिटी बाक्सिग मुकाबलों में जिन बारह लड़कियों का चयन हुआ था, उनमें से केवल मनदीप कौर ही पंजाब से संबंधित है। बाकी सभी चंडीगढ़ के विभिन्न कालेजों की छात्राएं हैं। यह कालेज के लिए बहुत ही गर्व की बात है। पदक विजेता छात्राओं का कालेज में आने पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर कालेज की प्रबंधकीय कमेटी के प्रधान बलजिदर सिंह हंसरा, उपप्रधान अमरजीत सिंह हंसरा, सचिव मलकीत सिंह राजल, दर्शन सिंह हंसरा, शेर सिंह हंसरा ने भी विजेता विद्यार्थियों व शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो अमनदीप कौर खैहरा को विशेष तौर पर बधाई दी।

2
17013 views