logo

धमतरी में तीन दिवसीय जिला स्तर

धमतरी में तीन दिवसीय जिला स्तरीय रोवर रेंजर स्काउट गाइड क्रॉस कंट्री स्काउटर गाइडर हाईक शिविर आयोजित

धमतरी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय रोवर रेंजर स्काउट गाइड क्रॉस कंट्री स्काउट्स गाइडर हाईक शिविर का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त डॉ रजनी  नेल्सन के निर्देशन, डॉ रविंद्र मिश्रा सहायक संचालक जिला शिक्षा कार्यालय धमतरी, आलोक यादव जिला मुख्य आयुक्त, विनोद पांडेय जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में एवं धर्मेंद्र कुमार साहू जिला सचिव के नेतृत्व में 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री में आयोजित किया गया।

क्रॉस कंट्री हाईक में जिला संघ कोंडागांव के 57 स्काउट्स गाइड्स, रोवर - रेंजर ,स्काउटर- गाइडर एवं पदाधिकारी गण जिला आयुक्त गाइड हेमलता ध्रुव के नेतृत्व में सम्मिलित हुए।

             कार्यक्रम का शुभारंभ 1 दिसंबर को विनोद पांडे जिलाध्यक्ष धमतरी के मुख्य अतिथि एवं ध्रुव मैडम प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री के अध्यक्षता व लोकेश्वर साहू सेवानिवृत्त सैनिक एवं संचालक फ्रीडम फाउंडेशन के आतिथ्य में संपन्न हुआ । 

शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को लोकेश्वर साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि सेवा मानवता की सर्वोच्च पराकाष्ठा है । नेतू राम यादव अध्यक्ष स्थानीय संघ धमतरी ने कहा कि जो हाथ सेवा के लिए उठते हैं दुआ मांगने वाले हाथों से ज्यादा पवित्र होते हैं। एक सैनिक बॉर्डर पर देश की रक्षा कर रहे हैं ठीक उसी तरह से स्काउटिंग का संगठन एवं स्काउट के बच्चे देश के अंदर समाज व मानवता की रक्षा कर रहे हैं। अध्यक्ष विनोद पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की संस्था समाज में सेवा के लिए एक अग्रणी संस्था है जो ना केवल समाज की सेवा करता है बल्कि समाज के निर्माण में देश के निर्माण में बेहतर भविष्य के रूप में बच्चों के चरित्र का निर्माण करता है । इस संस्था का एकमात्र उद्देश्य है सु नागरिक तैयार करना है ताकि यह देश सर्वोच्च श्रेणी के क्रम में अपना स्थान बना पाए ।उन्होंने यह भी कहा कि स्काउटिंग के बच्चे वफादार होते हैं विश्वसनीय होते हैं ,मन वचन और कर्म से शुद्ध होते हैं। शिविर के प्रथम दिवस में फिश हैचरी 
देमार का भ्रमण एवं निरीक्षण के किया गया तत्पश्चात संध्या बेला में मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर हा हाई का समापन किया गया ।द्वितीय दिवस फ्लैग सेरिमनी के बाद गंगरेल बांध के साथ, मां अंगारमोती के दर्शन, मानव -वन, रिसार्ट अवलोकन के साथ बोटिंग का आनंद लिया गया । भोजन उपरांत द्वितीय सत्र में माड़म सिली बांध का भ्रमण एवं अवलोकन किया गया। समस्त हाईक मे जिला कोंडागांव के समस्त शिवरार्थी बहुत ही आनंदित और प्रफुल्लित अनुभव कर रहे थे । अंतिम दिवस भारत स्काउट गाइड के बच्चों ने रुद्रेश्वर महादेव, राधा कृष्ण मंदिर, गार्डन एवं रुद्री बैराज का भ्रमण किया । साथ ही साथ रुद्री घाट में महानदी की साफ-सफाई कर सेवा का परिचय दिया । 

      इसी प्रांगण में भारतीय सेना के सेवानिवृत्त जवान लोकेश्वर साहू जी द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन प्रधान किया गया एवं देश व समाज की रक्षा के लिए बच्चों को आह्वान किया गया ।उनके द्वारा नेतृत्व के गुण विकसित करने के गुण बताया गया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा लोकेश्वर साहू  का सम्मान साल श्रीफल व मोमेंटो से किया गया । कार्यक्रम के द्वितीय दिवस  महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम का आयोजन विजय देवांगन महापौर नगर पालिक निगम धमतरी के मुख्यआतिथ्य, आलोक जाधव जिला मुख्य आयुक्त की अध्यक्षता,  शरीफ रोकड़िया अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस, अनीता यादव सरपंच ग्राम पंचायत रुद्री के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत बस्तर की पारंपरिक वाद्य यंत्र मादरी से किया गया ।

 कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा शिविर ज्वाल प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात स्काउट - गाइड, रोवर- रेंजर्स एवं प्राथमिक शाला के बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई । इसी कड़ी में कोंडागांव जिला के सांस्कृतिक धरोहर मादरी नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें धमतरी जिला के बच्चे शामिल होकर सहभगीता प्रदान किए। इस नृत्य में मुख्य अतिथि विजय देवांगन  के साथ-साथ समस्त अतिथियों ने भी वाद्य यंत्रों का वादन किया एवं नृत्य में भाग लिया । भारत स्काउट्स एवं गायक गाइड्स जिला धमतरी के द्वारा कोंडागांव से आए समस्त अतिथियों, पदाधिकारियों का शॉल ,श्रीफल व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

 इस शिविर में कोंडागांव के 57 व जिला धमतरी के 30 शिवरार्थी ने भाग लिया। उपरोक्त शिविर में कोंडागांव से  जिला आयुक्त गाइड प्रेमलता ध्रुव जिला सचिव, डीओसी स्काउट एवं गाइड ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड ,संयुक्त सचिव ,प्रशिक्षण सलाहकार समेत स्काउट- गाइड, रोवर रेंजर लीडर ने भाग लिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय देवांगन ने कहा स्काउट-गाइड का कार्यक्रम मेरे जीवन के लिए एक नया अनुभव है जहां इतनी रचनात्मकता के साथ बच्चों के द्वारा अतिथियों का अभिवादन  स्वागत किया गया। स्काउट गाइड की संस्था एक नेक व पावन संस्था है जो बच्चों के भीतर मानवता के गुण विकसित करने का कार्य करती है । सेवा सभी कार्यों में श्रेष्ठ कहा गया है और यह संस्था बच्चों के भीतर सेवा के गुणों का विकास करती है।

जिला मुख्यायुक्त अलोक जाधव ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत स्काउट गाइड की संस्था समाज निर्माण में एक अग्रणी संस्था है जो बच्चों को सही मायने में इंसान बनाती है तथा बच्चों के भीतर प्रकृति के प्रति प्रेम ,मानव के प्रति प्रेम ,पर्यावरण के प्रति प्रेम जागृत करती है साथ ही एक दूसरे के लिए सहभागिता के भाव विकसित करता है । जिलाध्यक्ष विनोद पांडे ने कहा स्काउट गाइड की संस्था एक ऐसी संस्था है जहां पर बच्चों के भीतर नेतृत्वकर्ता के गुण व सामाजिक बंधुता के बीज बोता है साथ ही मन ,वचन व कर्म से शुद्धता जैसे अमूल्य गुणों को विकसित किया जाता है।

जिला आयुक्त गाइड जिला संघ कोंडागांव प्रेमलता ध्रुव ने अपने संबोधन में कहा कि जिला धमतरी ने जितनी आत्मीयता के साथ जिला संघ कोण्डागांव का स्वागत ,अभिनंदन व सत्कार किया है वह उसके लिए निशब्द है। आपके जिला संघ से हम बहुत सारी चीजें सीख कर के जा रहे हैं ।यह कार्यक्रम हम सभी के लिए अद्भुत, अकल्पनीय व सराहनीय है। शिविर के माध्यम से हमने एक दूसरे के सांस्कृतिक धरोहर ,पहनावा, वेशभूषा वैचारिक क्षमता को जाना। हम एक अग्रणी व पडोसी जिला संघ से नेतृत्व शैली के गुण व आत्मीयता सीख कर जा रहे हैं। वे अपने उद्बोधन में जिला संघ धमतरी के सफल नेतृत्व के लिए पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं   दी और यह भी कहा कि यहां की टीम  सुंदर कल्पना , सुंदर विचार और बेहतर तालमेल के साथ कार्य करती है जो कि सराहनीय वह अनुकरणीय है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी ,जिला मुख्य आयुक्त, जिला अध्यक्ष एवं जिला संघ सचिव की तारीफ करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया। महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव डी के साहू द्वारा किया गया ।इस शिविर में योगेश्वर साहू शिविर संचालक, जीवन लाल साहू हाईक प्रभारी, डी के साहू जिला सचिव, नेमलाल गंगेले डीओसी स्काउट, टीकेश्वर पांडेय सह सचिव, मोहित बनपेला स्थानीय सचिव, मंजूषा साहू डीओसी गाइड, राखी विश्वास रेंजर लीडर सहायक संचालक मंडल के रूप में शामिल रहे । कार्यक्रम में सर्विस रोवर के रूप में अंकुश, दुर्गेश, लीलेश्वर, गोपी किशन आदि ने अपनी सहभागिता प्रदान की।

141
14662 views
  
96 shares