logo

श्री हिंदू तख्त के प्रमुख प्रद

श्री हिंदू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने मुख्यमंत्री पंजाब, ट्रांसपोर्ट मंत्री व डायरेक्टर विजिलेंस विभाग को शिकायत पत्र लिखकर रोजाना लुधियाना से नई दिल्ली व जम्मू-कश्मीर सहित अन्य स्थानों पर अवैध तौर पर यात्रियों को ले जाने वाली बसों तथा इस रैकेट को चलाने वाले ट्रांसपोर्ट माफिया के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की।

वरुण मेहता ने आरोप लगाया कि जिला ट्रांसपोर्ट विभाग वह बस स्टैंड के उच्च अधिकारियों तथा चंद पुलिस मुलाजिमों की मिलीभगत से ट्रांसपोर्ट माफिया स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर तथा स्थानीय बस स्टैंड के निकट अन्य कुछ स्थानों से रोजाना हजारों यात्रियों को अवैध तौर पर मुंह मांगे दामों पर नई दिल्ली, जम्मू, उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों में भेजकर सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं।

हजारों लोग रोजाना माफिया के इस गोरखधंधे का शिकार हो रहे हैं और सरकारी अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।

वरुण मेहता ने पत्र के माध्यम से गोरखधंधे पर तत्काल रोक लगाने सहित इस रैकट को चलाने वाले माफिया व उन को संरक्षण देने वाले सफेदपोश लोगों व अधिकारियों की भी जांच करवा कर उन पर सख्त एक्शन लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि लुधियाना को उत्तर भारत का मैनचेस्टर व पंजाब की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है। औद्योगिक नगरी होने के नाते रोजाना लाखों लोग देश के अन्य राज्यों से यहां व्यापार हेतु आते हैं और व्यापारी व आम लोग ट्रांसपोर्ट माफिया की लूट के शिकार हो रहे हैं।

मेहता ने कहा कि अगर सरकारी बसें बेहतर सस्ती और सुरक्षित होने के साथ ही वैध तरीके से सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करें तो पंजाब के खजाने को करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। इससे जहां बहुत सारे लोगों को रोजगार मिलेगा वही ट्रांसपोर्ट माफिया की लूट से भी जनता को बचाया जा सकेगा।

1
14683 views