logo

मातृभूमि कर्मचारी संगठन गरीब एवं प्रतिभावान बच्चो

मातृभूमि कर्मचारी संगठन गरीब एवं प्रतिभावान बच्चों को दे रहें नि:शुल्क कोचिंग

कुरुद(धमतरी)। मातृभूमि कर्मचारी संगठन परसवानी ने एक अभिनव पहल करते हुए गांव के गरीब एवं प्रतिभावान बच्चों के लिए 1 दिसंबर से निशुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत की है।

इस कोचिंग सेंटर के माध्यम से गांव के कक्षा 6वी से लेकर 12वीं तक के बच्चों को नवोदय विद्यालय, प्रयास विद्यालय, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज जैसे प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा और इस कार्य के लिए कर्मचारी संगठन की ही कर्मठ एवं शिक्षा जगत से जुड़े कर्मचारी सदस्यों से उनकी ज्ञान और क्षमता का लाभ लिया जाएगा।

इस कोचिंग सेंटर का शुभारंभ शासकीय विद्यालय भवन परसवानी में गांव के प्रथम नागरिक सरपंच झनेश्वर साहू के द्वारा फीता काटकर किया गया।

उन्होंने कर्मचारी संगठन के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी। साथ ही साथ गांव के बच्चों को अधिक से अधिक इस कोचिंग क्लास का लाभ लेने की अपील की।

मातृभूमि कर्मचारी संगठन की अध्यक्ष बलराम सूर्यवंशी ने इस कोचिंग सेंटर के महत्व को बताते हुए कहा कि गांव के प्रतिभाशाली गरीब बच्चे जो पैसे के कमी की वजह से राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे नवोदय विद्यालय प्रयास विद्यालय और राष्ट्रीय प्रतिभा खोज जैसी परीक्षाओं में भाग नहीं ले पाते और ना ही उन्हें इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी हो पाती है ।

प्रतिभाएं होते हुए भी उनकी प्रतिभा दब जाती है उनके लिए यह कोचिंग सेंटर बहुत लाभदायक सिद्ध होगा हमारा एक छोटा सा प्रयास उनके अंदर की प्रतियोगिता की भावना का विकास करेगी और उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ाएगी।

इस कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप में देव कुमार यादव ग्रामीण अध्यक्ष, रमेश निर्मलकर ग्रामीण सचिव ओ डी बंजारे संरक्षक, अंबिका सूर्यवंशी, पुष्पलता यादव, संजीव बंजारे, विकास कंवर, गंगा दीवान, पदुमलाल दीवान, मस्तराम पटेल, नोहर ध्रुव, लालजी साहू, विष्णु ,पुरेंद्र कुमार यादव आदि का सहयोग रहा।

1
14646 views